सुदर्शन

नई साईट पर जायें – www.ksudarshan.in

संसद में बत्तीगुल (व्यंग्य/कार्टून)

Posted by K M Mishra on July 31, 2009

mis70parli

संसद में बत्तीगुल । मैं तो समझता था कि वहां दशकों से अंधेरा है । =>

अभी इसी सप्ताह की बात है कुछ देर के लिये संसद की बत्ती एकाएक गुल हो गई । भारत देश के तथाकथित ज़मींदारों को अचानक लगा कि जैसे उनसे ज़मींदारी छीन ली गयी है और उनकी हैसियत अचानक एक आम आदमी के बाराबर हो गयी है । हालांकि कुछ देर में ही बिजली आ गई और ऐसा क्यों हुआ इसके लिए जांच बिठा दी गई है । मरा बेचारा लाइनमैन । खुद राजा साहेब लोग करोड़ों आयकरदाताओं के खून-पसीने की कमाई पर चलने वाली संसद में रोज नूराकुश्ती लड़ कर संसद का टाइम खोटी करते हैं और जब दो-चार मिनट के लिये आम भारतीय बनना पड़ा तो जांच बिठा दिये । बलिहारी जाऊं इस अदा पर । खैर । इस अंधेरगर्दी पर नेताओं के क्या बयान था, आइये देखते हैं ।

लालू: ”हे ! इ कउन बुरबक हौ । ए राबड़ी तनि देखौ, नितिसवा कटआउट लइके तो नहीं पराय गइल ।“

इसपर बगल में बैठे एक सपाई ने उन्हे बताया ”लालूजी, ये पटना विधानसभा नहीं दिल्ली की लोकसभा है ।”

बसपाई: सभी बसपा सांसद एक जगह हो जाओ । कहीं कांग्रेसी लखनऊ में रीताजोशी का घर फूंकने के लिये अंधेरे में हमें लात-घूसों से सम्मानित न करने लगें ।

सपाई: अरे नज़र रखिये । कहीं इस अंधेरे में महिला आरक्षण बिल न पास करा दे सरकार ।

कम्युनिस्ट: लो अब तो सिद्ध भी हो गया । हम पहले कहते थे तो कोई विश्वास नहीं करता था ”अंधेर नगरी, चैपट राजा । 100 रूपये किलो सेब, सौ रूपये किलो दाल ।

एनडीए: सरकार की यही नीति रही तो वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश में अंधेरा हो जायेगा ।

मनमोहन सिंह: शांति बनाये रखिये । ये अंधेरा इसलिये किया गया है ताकि संसद कारगिल के शहीदों को शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर सके ।

ममता मुखर्जी: इस अंधेरे में श्रद्धांजलि । हुंह । झूठे कहीं के ।

5 Responses to “संसद में बत्तीगुल (व्यंग्य/कार्टून)”

  1. संसद का जब यह हाल है तो देश की क्या बात करें ।

  2. पार्टी लाइन की अच्छी तस्वीर खींची है आपने। बधाई। 🙂

  3. क्या करें? शहीदों को श्रद्धांजलि दे कर ही टिप्पणी कट शार्ट करते हैं।

  4. I have been checking out some of your posts and i must say clever stuff. I will surely bookmark your website.

  5. Hmm it looks like your site ate my 1st comment (it was super long) thus I guess I’ll just total it up what I wrote and say, I’m completely enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger however I’m still new to everything. Do you’ve got any helpful hints for rookie blog writers? I’d genuinely appreciate it.

Leave a comment