सुदर्शन

नई साईट पर जायें – www.ksudarshan.in

Posts Tagged ‘विमानन कंपनियां’

बेवड़े पायलेटों से खुदा बचाये । (व्यंग्य/कार्टून)

Posted by K M Mishra on April 19, 2010

पिछले साल 42 पायलेटों को शराब पीकर विमान उड़ाते पकड़ा गया था । विमानन कंपनियां का इस मामले में नजरिया सुनकर आपके होश फाख्ता हो जायेंगे । विमानन कंपनियां ‘दुर्घटना से देर भली’ के सिद्धांत से उलटा चलती हैं । उनका प्रिय सिद्धांत है ‘देर से दुर्घटना भली’ इसलिये वो दूसरे पायलेट को बुलाने की जगह उस टल्ली पायलेट को ही विमान सौंप देती हैं ताकि फ्लाइट डिले या कैंसिल न हो जाये ।

विमानन कंपनियां भगवान भरोसे जहाज उड़वा रही हैं । उनका मानना है कि जीवन और मृत्यु तो ऊपर वाले के हाथ है । जिसकी जिस समय मौत लिखी है उसी समय होगी । उससे पहले घबरा कर धंधा खराब करने से परलोक का तो पता नहीं, हां इहलोक जुरूर बिगड़ जायेगा ।

<=हिक्क! और पिलाओ भाई । ऊपर देखो । जब वह दारू पीकर जहाज उड़ा सकता है तो मैं क्या 17 पैग पीकर सायकिल से अपने घर भी नहीं जा सकता । हिक्क!

Posted in हिन्दी हास्य व्यंग्य | Tagged: , , , , , , , , , , , , , , , , | 16 Comments »