सुदर्शन

नई साईट पर जायें – www.ksudarshan.in

Posts Tagged ‘कचौड़ियां और मिक्स पनीर’

मंहगाई का तोड़ (व्यंग्य/कार्टून)

Posted by K M Mishra on November 23, 2009

आदमी क्या खाये और क्या पीये ? मंहगाई सुरसा चाची के मुंह से भी बड़ा मुंह फाड़ती जा रही है । इसके मुंह से सिर्फ ‘अति लघुरूप’ (अत्यंत गरीब) में विचरने वाले ही बच सकते हैं या फिर ‘कनक भूधराकार सरीरा’ वाले (सोने से मढ़े हुये लोग)। नीची उड़ान उड़ने वाले मध्यमवर्ग की छाया पकड़ कर ये उन्हें पीस कर खाती जा रही है । साल भर के अंदर गेंहू, चावल, दाल, फल, सब्जी सब आसमान में पहुंच गये । मुद्रस्फीति की दर राजा बलि का सिर हो गयी और मंहगाई वामन महाराज का पैर ।=>
=>अबे इत्ते वड्डे वड्डे आंसू क्यूं बहा रहा है । लगन का सीजन आ गया है । सूट ड्राइक्लीन करवा कर कोट की ऊपरी जेब में एक रंगीन लिफाफा सजा ले और किसी भी बारात में घुस जा । जाकर विथ फैमिली जितनी मर्जी करे उतनी दाल पी । जेबों में सलाद भर ले । लेडीज पर्स में पुलाव भरवा ले । मोजों में फ्रूट चाट घुसेड़ ले और टाई में रसगुल्ले ठूंस ले । और अब भी जी न भरे तो पन्नी में कचौड़ियां और मिक्स पनीर का भगौना उड़ेता चल । बसिअउटा खाने का मजा ही कुछ और होता है । ये सारी चीजें मात्र 51 रू0 में उपलब्ध हैं । फालतू में मंहगाई का मुंह इंचीटेप से नाप रहा है । नेताओं से हराम का माल खाना सीख ले, सुखी रहेगा ।

Posted in हिन्दी हास्य व्यंग्य | Tagged: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , | 14 Comments »